देवघर: जनता दल यूनाइटेड के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक सिंचाई अतिथिशाला में प्रदेश सचिव त्रिवेणी वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर के देवघर आगमन की तैयारी को लेकर प्रस्ताव लिया गया.
प्रदेश सचिव श्री वर्मा ने कहा कि वे अपने निजी वाहन से बाबाधाम आ रहे हैं और चितरा में 26 अगस्त को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. उनके स्वागत में तोरण द्वार बनाये जायेंगे तथा जोरदार स्वागत किया जायेगा. देवीपुर प्रवेश के समय देवीपुर प्रखंड जदयू के कार्यकर्ता माला पहनायेंगे.
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को श्री पीटर संबोधित करेंगे. बैठक में प्रदेश सचिव के अलावा वरीय नेता कामदेव दास, संजय मंडल, हर्षवर्धन सिंह, मुन्ना सिंह, सत्येंद्र देव, किशोर राव, कंचन यादव, परमेश्वर श्रीवास्तव, तुलसी पोद्दार, गोविंद दास, चांदो मंडल, नवल किशोर मंडल, पिंटू तिवारी, सुशील झा, जन्मंजय पांडेय, बबलु रमानी, नकुल देव, अजरुन सिंह, कन्हैया देव, अशोक चंद्रवंशी, विभूति झा, विनय कुमार चौधरी, अजय सिंह, केदार राउत, प्रदीप कुमार आदि थे.