मधुपुर: शहर के रामचंद्र बाजार हटिया रोड स्थित प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश कुमार गुटगुटिया के प्रतिष्ठान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने बीती रात 1,73,000 रुपये चोरी कर लिये. बताया जाता है कि एसआर डालमियां रोड निवासी श्री गुटगुटिया का हटिया रोड में कनीराम हरनंद राय के नाम से केरोसिन तेल एजेंसी, ब्रिटानिया, निप्पो बैटरी व डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी का एजेंसी संचालित है.
सोमवार रात को एजेंसी के मालिक अपने कर्मचारियों के साथ प्रतिष्ठान को बंद करने के बाद घर चले गये. मंगलवार सुबह जब वह वापस प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. अंदर के लॉकर व गल्ला का भी ताला टूटा हुआ था. लॉकर, गल्ला व दराज में रखे 1,73,000 रुपये चुरा लिये.
विदित हो कि श्री गुटगुटिया का कनीराम हरनंद राय के नाम से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप भी एसआर डालमियां रोड में संचालित है. इस संबंध में श्री गुटगुटिया के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.