17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृष्टि संरचना में विवाह का विशेष स्थान : कपिल मुनि

फोटो सुभाष में कपिल पुनी प्रवच करते हुए- बीएड कॉलेज परिसर में संगीतमय राम कथा का पांचवां दिन- सीता-राम विवाह पर विस्तार से की चर्चा प्रतिनिधि, देवघरबीएड कॉलेज परिसर में चल रहे संगीतमय राम कथा के पांचवें दिन कथा वाचक रामयणाचार्य कपिल मुनि ने सीता व राम के विवाह पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने […]

फोटो सुभाष में कपिल पुनी प्रवच करते हुए- बीएड कॉलेज परिसर में संगीतमय राम कथा का पांचवां दिन- सीता-राम विवाह पर विस्तार से की चर्चा प्रतिनिधि, देवघरबीएड कॉलेज परिसर में चल रहे संगीतमय राम कथा के पांचवें दिन कथा वाचक रामयणाचार्य कपिल मुनि ने सीता व राम के विवाह पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि वेद भगवान के अनुसार सृष्टि संरचना में विवाह का विशेष स्थान है. सीताराम विवाह विश्व की कीर्तिमान परंपरा है. इस विवाह के विधान व गीत आज भी घर-घर में प्रचलित है. मिथिलांचल के राजा जनक की पुत्री सीता का राम से त्रेता युग में विवाह संपन्न हुआ था. मान्यता है जो जिस घर में इस विवाह को कहते हैं व सुनते हैं, उनके घरों में विवाह कार्यक्रम आनंद पूर्वक संपन्न होता है. इसके आलावा रामचरित मानस विवाह के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया. संगीतमय कथा में वाद्य यंत्र तबला पर अशोक सिन्हा, हारमोनियम शंभू प्रसाद, बेंजो पर जमुना रागी अंत तक रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से रीता चौरसिया, गृहमाता नीरा मिश्रा, अर्चना सिंह, ममता सिंह आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें