11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया विरोध, जड़ा ताला

मधुपुर: अनुमंडल क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय चेतनारी में ग्रमीणों सोमवार को ताला जड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक मो खुर्शीद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया. स्कूल में पोशाक वितरण भी नहीं किया गया है. ग्रामीण मो जाहीद, मो सेराजउद्दीन, मो […]

मधुपुर: अनुमंडल क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय चेतनारी में ग्रमीणों सोमवार को ताला जड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक मो खुर्शीद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया. स्कूल में पोशाक वितरण भी नहीं किया गया है. ग्रामीण मो जाहीद, मो सेराजउद्दीन, मो अब्बास, मो तबारक, मो महमूद, नुरूल होदा, मो मुस्तफा, मो सयैद हुसैन, मो नइम अख्तर, वंश राज तुरी, मो शहनवाज आदि ने डीसी, डीएसइ, एसडीओ, शिक्षा सचिव व मुख्यमंत्री तक शिकायत की थी. बावजूद शिक्षक द्वारा अनियमितता बरकरार रही. तालाबंदी की सूचना मिलते ही डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता चेतनारी ऊर्दू विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी.

शिक्षक रहते हैं अनियमित
प्रखंड के जोरामोह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण नहीं किये जाने व अनियमित रूप से शिक्षकों का आने के विरोध ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. विद्यालय में ताला जड़ दिये जाने के कारण पठन-पाठन पूरी तरह ठप पड़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं. इस कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाती है. साइकिल दिलाने के नाम पर दस बच्चों से राशि वसूली किये जाने का आरोप भी लगाया गया है. बच्चों को अभी तक पोशाक भी नहीं मिला है. विद्यालय में दो माह से एमडीएम भी बंद है.

जबकि स्कूल में चावल आदि सामग्री आदि उपलब्ध है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में गत शनिवार को ही ताला जड़ा दिया है. सोमवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खोला गया. ग्रामीणों ने डीएसइ को सात सूत्री मांग पत्र भेजा है. विरोध करने वालों में टहलू सिंह, संतोष सिंह, रामू सिंह, विजय सिंह, विशेश्वर सिंह, वकील सिंह, सुनीता देवी, शीला देवी, गीता देवी, जमुनी देवी, सावित्री देवी, नकुल सिंह, डोमन सिंह, जंमा खातुन, जाहीदा खातुन, नमुना खातुन, सहीरन खातुन, कालेव टूडू समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें