मधुपुर/करौं थाना क्षेत्र के कमलकरडीह गांव में अवस्थित दीपशिखा मिशन छात्रावास में रविवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. पश्चिम बंगाल के सलानपुर थाना क्षेत्र के बोरामुई गांव निवासी सनातन मुमरू अपने आठ वर्षीय पुत्र विशाल मुमरू के छात्रवास में बीते दो अगस्त को रहस्यमय ढंग से हुई मौत की जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे. मामले की जानकारी को लेकर जब परिजन और ग्रामीणों ने छात्रावास प्रशासन से पूछताछ की तो मामला उग्र हो गया.
देखते ही देखते छात्रावास में आये लोगों ने तोड़-फोड़ करते हुए प्रबधंन के विरुद्ध बच्चों की देखभाल करने में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया. इस संबंध में मृतक के पिता सनातन मुर्मु व उनकी पत्नी ने छात्रावास प्रबंधन पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बच्चे की जान लापरवाही से गयी है. जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी तो उस समय परिजनों को फोन क्यों नहीं किया गया था. इतना ही नहीं पुलिस को सूचना दिये बगैर पोस्टमार्टम भी नहीं करायी गयी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास प्रबंधन द्वारा कुछ छिपाया जा रहा है.
तोड़-फोड़ की घटना के बाद पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों की ओर से समझौता कराया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय सिंह, करौं थाना प्रभारी जेपी कैथल सहित समाजसेवी सुशील सेवी की मदद से मामले को शांत कराया जा सका.