देवघरः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा में देवघर के पंकज कुमार सफल हुए हैं. पंकज की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. पिता कपिलदेव वर्मा पेशे से किसान एवं मां अंतरानी देवी गृहिणी हैं. पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग सेंटर का सहारा नहीं लिया.
बल्कि सेल्फ स्टडी ट्रिक अपना कर परीक्षा में सफलता हासिल किया. देवघर में पिछले दो दशक से रहने वाले पंकज मूलत: जिला मोकामा (बिहार) के मोर के रहने वाले हैं. भविष्य में सफल प्रशासक बनना चाहते हैं. मैट्रिक की परीक्षा नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार से वर्ष 2002 में 81.5 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया. इंटरमीडिएट की परीक्षा एनएस कॉलेज बाढ़ से वर्ष 2004 में 63 फीसदी एवं स्नातक प्रतिष्ठा की परीक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से वर्ष 2007 में उत्तीर्ण किया. युवाओं के लिए संदेश : लक्ष्य को निर्धारित कर युवाओं को तैयारी करना चाहिए. सफलता मिलने तक मेहनत करते रहना चाहिए.
:1