सोनारायठाढ़ी: प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम की देखरेख में प्रखंड के कृषि पदाधिकारी समेत सभी कृषक मित्रों की बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड के तीनों बैंक के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बीडीओ ने किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिलने को लेकर 33 कृषक मित्रों को हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए इन कृषक मित्रों ने रुचि नहीं दिखायी है. अत: इन्हें हटाकर नये कृषक मित्रों का चयन करें. साथ ही संबंधित जन सेवक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में 250 किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन दिये. साथ ही प्रखंड के तीन बैंक के चार चार सौ किसानों को केसीसी का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें मात्र आधा किसानों को ही केसीसी का लाभ मिल पाया है. इस बाबत बीडीओ ने तीनों बैंको के पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि जल्द ही प्रखंड के जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ मिले. बैठक में सिंडिकेट बैंक तिलकपुर के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार महतो, वनांचल ग्रामीण बैंक सोनारायठाढ़ी के फिल्ड ऑफिसर केशव भारद्वाज,स्टेट बैंक सोनारायठाढ़ी के रोहित कश्यप,बीटीएम, सुनिल भारति, एसएमएस विवेक भारती,ललित यादव आदि थे.