-आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पशु अस्पताल-देवघर में ही होगा कुत्ता-बिल्ली के गंभीर बीमारी का इलाज-पशु अस्पताल के ओटी में होगा ऑपरेशन -संताल परगना का दूसरा अस्पताल होगा देवघरसंवाददाता, देवघरदेवघर में पालतु पशुओं के मालिकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अपने पालतू जीव की बीमारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उसका समुचित इलाज देवघर पशु अस्पताल में हो जायेगा. जिला का पशु अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. देवघर में कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, विलायती चूहा आदि पालतु पशुओं की गंभीर बीमारियों का ऑपरेशन भी देवघर पशु अस्पताल के ओटी में होगा. देवघर पशु अस्पताल संताल परगना का दूसरा सबसे बड़ा पशु अस्पताल होगा. इससे पहले केवल दुमका में यह सुविधा है. विदित हो कि शहर में पालतू कुत्ते के शौकीन बहुत हैं. यहां के लोगों के पास जर्मन सेफर्ड, जबरा, बुल डॉग, एलसीसीएन, लिबरा, नेपाली आदि कई नस्लों के कुत्ते हैं. उनको काफी राहत मिलेगी. उन्हें इलाज कराने के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा. क्या कहते हैं पशुपालन पदाधिकारीइस संबंध में पशुपालन पदाधिकारी अरुण कुमार महंता ने बताया कि पालतु जानवरों के समुचित इलाज के लिए जेनेरेटर, एक्सरे मशीन, एसी, ओटी टेबुल आदि सर्जरी का सामान खरीदने हेतु सरकार के पास 10 लाख का प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें अधिकांश सामान आ गया है. कुछ सामान आनेवाला है. इसके आते ही विधिवत काम शुरू हो जायेगा.
कुत्तापालकों के लिए खुशखबरी
-आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पशु अस्पताल-देवघर में ही होगा कुत्ता-बिल्ली के गंभीर बीमारी का इलाज-पशु अस्पताल के ओटी में होगा ऑपरेशन -संताल परगना का दूसरा अस्पताल होगा देवघरसंवाददाता, देवघरदेवघर में पालतु पशुओं के मालिकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अपने पालतू जीव की बीमारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उसका समुचित इलाज देवघर पशु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement