फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरशहरी जलापूर्ति योजना के नाम पर पीएचइडी सड़कों का अतिक्रमण कर यातायात की बाधा उत्पन्न कर रही है. पिछले दिनों एनएच की सड़क पर पानी टंकी के पास पीएचइडी ने वाल्व बना दिया था. एनएच की के अभियंताओं के कड़े रुख के बाद वाल्व को तोड़ा गया था. अब फिर पीएचइडी पीडबल्यूडी की सड़क पर जहां-तहां मनमाने ढंग से वॉल्व बना रही है. इन दिनों शहीद आश्रम रोड, बिहारीलाल चक्रवर्ती रोड व आसाम एक्सेस रोड पर वॉल्व बना दिया गया है. इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. शहीद आश्रम रोड में पुल पर पीएचइडी ने वॉल्व बना दिया गया है. वॉल्व के निर्माण से सड़क का भी कुछ हिस्सा अतिक्रमित हो चुका है. बताया जाता है कि पीएचइडी ने नियमों के विरुद्ध सड़क के उपर पेयजलापूर्ति पाइप तो क्रास कराया ही है, अब पुल पर वॉल्व का निर्माण कर दिया गया है. पीडबल्यूडी के अनुसार पुल पर पेयजलापूर्ति पाइप क्रास करने व वॉल्य बनाने से पुल पर वजन बढ़ेगा व पुल कमजोर हो सकता है. नियमों के विरुद्ध बना वॉल्व : अभियंतापीडबल्यूडी की सहायक अभियंता अंजु बैंकर ने कहा कि पीडबल्यूडी के बगैर अनुमति के वॉल्व बनाया गया है. वैसे ही पीडबल्यूडी की सड़क अपेक्षा के अनुसार चौड़ी नहीं है. अब वॉल्व के निर्माण से सड़क अतिक्रमण हो रही है. पुल पर पेयजलापूर्ति का पाइप क्रास करने से पुल पर वजन बढ़ेगा. इससे पुल कमजोर होगा. वॉल्व का निर्माण नियमों के विरुद्ध हुआ है. कनीय अभियंता को निरीक्षण के लिए कहा जायेगा.
BREAKING NEWS
पीढबल्यूडी की सड़क पीएचइडी की मनमानी
फोटो : सुभाष में संवाददाता, देवघरशहरी जलापूर्ति योजना के नाम पर पीएचइडी सड़कों का अतिक्रमण कर यातायात की बाधा उत्पन्न कर रही है. पिछले दिनों एनएच की सड़क पर पानी टंकी के पास पीएचइडी ने वाल्व बना दिया था. एनएच की के अभियंताओं के कड़े रुख के बाद वाल्व को तोड़ा गया था. अब फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement