14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला पालाबंदी से शिव महिमा की महिमा का बखान

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में आयोजित महारुद्र शक्ति महायज्ञ में गुरुवार को बंगाल के प्रसिद्ध पालाबंदी कलाकार अंजन उपाध्याय ने बांग्ला पाला कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से हुई. यह रात्रि 10 बजे तक चला. उन्होंने […]

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में आयोजित महारुद्र शक्ति महायज्ञ में गुरुवार को बंगाल के प्रसिद्ध पालाबंदी कलाकार अंजन उपाध्याय ने बांग्ला पाला कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से हुई. यह रात्रि 10 बजे तक चला. उन्होंने भगवान शिव की महिमा का सुंदर रूप से प्रस्तुत कर जीवंत बना दिया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव के हृदय में राम हैं और भगवान राम के हृदय में शिव रहते हैं. यही वजह है कि विष ग्रहण करते ही भगवान शिव को अपने इष्ट राम की याद आ गयी. उन्होंने विष को कंठ में ही रोक लिया. उसे नीचे उतरने नहीं दिया. सांप सब शिकायत करने पहुंचते हैं कि आपके कंठ में विष है और मेरे जिभ में विष हैं. आपके दर्शन कर भक्त धन्य हो जाते हैं. जबकि हमें देखते ही मारने के लिए आतुर हो जाते हैं. भगवान शिव ने सांपों को गले का हार बना दिया. इस प्रकार शिव की महिमा को बांग्ला पाला में नृत्य करते हुए दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. पूरा पंडाल जय श्री कृष्ण, जय हरि, जय शिव से गुंजायमान हो उठा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर स्वामी, आनंद दत्त द्वारी, जांका पंडा, बूढ़ा दा, राम बाबू, जयंत कर, राजेश सरेवार, बुद्धन खवाड़े, सूरज प्रकाश सरेवार, श्रीराम तिवारी, दिरी बाबा, सुगा पुरोहितवार, प्रकाश शांडिल्य, प्रकाश सरेवार, राजेश झा उर्फ लल्लो आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें