11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट पर प्रतिक्रियाएं

फोटो दिनकर के फोल्डर में रिनेम हैरेल बजट से बहुत उम्मीद थी. लेकिन निराश किया. इसमें महिलाओं के लिए विशेष कुछ नहीं है.-पूनम देवी, गृहिणी, विलियम्स टाउन————–बजट में सफाई व सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है. दोनों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह सुखद है.-स्मिता सुमन, गृहिणी, रामपुर—————रेल बजट आम लोगों के […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में रिनेम हैरेल बजट से बहुत उम्मीद थी. लेकिन निराश किया. इसमें महिलाओं के लिए विशेष कुछ नहीं है.-पूनम देवी, गृहिणी, विलियम्स टाउन————–बजट में सफाई व सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है. दोनों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह सुखद है.-स्मिता सुमन, गृहिणी, रामपुर—————रेल बजट आम लोगों के लिए अच्छा है. इसमें आम जनता पर बोझ नहीं डाला है. इससे गरीबों को सफर में राहत मिलेगी. – निधि देवी, गृहिणी, बिलासी————————–रेल बजट से निराशा हुई है. इसमें संताल परगना के लिए कुछ नहीं दिया है. इससे एक साल के लिए संताल का विकास ठहर जायेगा.- राम प्रवेश सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक, आर मित्रा इंटर कॉलेज —————-रेल बजट मिला-जुला है. यह सब को ध्यान में रख कर बनाया गया है. देवघर व संताल को नयी ट्रेन नहीं मिली है, लेकिन भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं की है. इससे यात्रियों के पॉकेट पर भार नहीं पड़ेगा.- महेश प्रसाद राय————————रेल बजट में नागरिक समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया है. आरक्षण में बिचौलिये पर रोक के लिए समय-सीमा चार महीना कर दिया. इससे काफी हद तक यात्रियों को राहत मिलेगी.मनोज कौशिक, शिक्षाविद———————-रेल बजट में नौ ट्रेनों की गति बढ़ायी गयी है. यह 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है. यह भारतीय रेल की नयी उड़ान की ओर इशारा कर रही है.- रजत मुखर्जी———-रेल बजट ने निराश किया है. देवघरवासियों को रेल बजट से काफी उम्मीद थी. देवघर से देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए नयी ट्रेन की उम्मीद थी. इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ होता.- कार्तिकनाथ ठाकुर, महामंत्री, पंडा धर्मरक्षिणी सभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें