14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट से खुलेगा राज

देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने (लाइ डिटेक्शन मशीन) झूठ पकड़ने वाली मशीन से देवघर में तीन दिनों तक संदिग्धों की पॉलीग्राफी टेस्ट की. इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ हुई. नयी दिल्ली से आयी सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के एक्सपर्ट ने इन तीन दिनों के […]

देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ ने (लाइ डिटेक्शन मशीन) झूठ पकड़ने वाली मशीन से देवघर में तीन दिनों तक संदिग्धों की पॉलीग्राफी टेस्ट की. इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ हुई. नयी दिल्ली से आयी सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के एक्सपर्ट ने इन तीन दिनों के अंदर करीब 150 सवाल संदिग्धों से की है. इससे पहले धनबाद में भी संदिग्धों की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई थी.

सीबीआइ की इस जांच में सरकारी व गैर सरकारी दोनों लोग शामिल हैं. इसमें ध्रुव परिहस्त, पूर्व अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा, पूर्व गोपनीय शाखा प्रभारी संजय कुमार, अभिलेखागार के बड़ा बाबू अमल बड़ई, दफ्तरी उमाकांत मिश्र, प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन राय, सुनील पोद्दार व रिटायर्ड अभिलेखागार कर्मी शिव प्रसाद यादव आदि के नाम शामिल हैं. इस पॉलीग्राफी टेस्ट में सीबीआइ को नयी जानकारियां प्राप्त हुई है.

सीबीआइ अब उन सभी बिंदुओं पर अपना अनुसंधान कर रही है. इसी अहम खुलासे के आधार पर विस्तृत पूछताछ के लिए अभिलेखागार के प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन राय को सीबीआइ ने धनबाद कार्यालय तीन मार्च को बुलाया है. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान ब्लड प्रेशर व सांस में आयी परिवर्तन समेत घबराहट में पसीना छूटना आदि शारीरिक गतिविधियों की रिपोर्ट का अध्ययन दिल्ली लैब में किया जायेगा. पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट में देखा जायेगा कि केस संबंधित सवालों के जवाब में संदिग्धों की शारीरिक गतिविधियां क्या थी. उस आधार पर आयी रिपोर्ट से अभिलेखागार चोरी कांड का राज खुलेगा. करीब एक माह बाद प्राप्त होने वाली इस रिपोर्ट को सीबीआइ अपने चार्जशीट में शामिल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें