देवघर: राष्ट्रपति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तैयारी की पूरी जिम्मेदारी सीएस ऑफिस के प्रभारी प्रधान लिपिक शिरोमणि महतो के जिम्मा सीएस डॉ अशोक कुमार ने दिया था. व्यवस्था में त्रुटि होने पर प्रभारी प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आरडीडीएच डॉ सोबान मुमरू ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद जांच करेंगे. जांच में दोषी पाये जाने पर सीएस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा वरीय चिकित्सक पदाधिकारी को दिया जाता है और पूरी मॉनिटरिंग सीएस करते हैं. राष्ट्रपति के आगमन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी लिपिक के भरोसे था.
ये काफी गंभीर मामला है. बताते चलें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब सीएस ने प्रभारी प्रधान लिपिक शिरोमणि महतो से स्पष्टीकरण मांगा. स्पष्टीकरण में सीएस ने प्रभारी प्रधान लिपिक को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जवाबदेही दी थी व त्रुटि होने पर सीएस ने उच्च अधिकारियों के समक्ष शर्मीदगी होने की बात कही थी.