13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में वर्ल्ड कप पर जारी हुआ स्मारक शीट

फोटो सुभाष में कैप्सन : क्रिकेट विश्व कप के स्मारक शीट का विमोचन करते फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी व डाक पदाधिकारी. -फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी ने किया स्मारक शीट का विमोचन – 14 देशों के लिए अलग-अलग रंगों में गेंद के आकार का टिकट हुआ है न्यूजीलैंड से जारी संवाददाता, देवघर देवघर-जसीडीह स्थित प्रधान डाकघर, बी देवघर […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : क्रिकेट विश्व कप के स्मारक शीट का विमोचन करते फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी व डाक पदाधिकारी. -फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी ने किया स्मारक शीट का विमोचन – 14 देशों के लिए अलग-अलग रंगों में गेंद के आकार का टिकट हुआ है न्यूजीलैंड से जारी संवाददाता, देवघर देवघर-जसीडीह स्थित प्रधान डाकघर, बी देवघर में डाक विभाग के द्वारा आइसीसी विश्व कप क्रि केट 2015 पर जारी विशेष स्मारक शीट (शोवेनियर शीट) का विमोचन शुक्रवार को फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी ने किया. इस अवसर पर अभिनव कुमार जर्मनी व सहायक डाक अधीक्षक राम परीखा प्रसाद भी उपस्थित थे. आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित विश्व कप के उपलक्ष्य में न्यूजीलैंड के डाक विभाग-न्यूजीलैंड पोस्ट की ओर से विशेष स्मारक शीट जारी किया गया है. उसमें विश्व कप क्रिकेट-2015 को लोगों के साथ सभी भाग लेने वाले 14 देशों के लिए अलग-अलग रंगों में गेंद के आकार का टिकट जारी किया गया है. हमारे देश में क्रिकेट की महत्ता व क्रिकेट प्रेमियों के मद्देनजर भारतीय डाक विभाग द्वारा न्यूजीलैंड से एक लाख स्मारक शीट मंगवाया गया है जो कि देश भर के चुनिंदा डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके एक शीट का मूल्य 400 रुपये है एवं पांच शीट की एक साथ खरीदारी करने पर 20 फीसदी का डिस्काउंट भी विभाग द्वारा खरीदार को दिया जा रहा है. फिलहाल देवघर में सिर्फ 50 शीट ही प्रधान डाकघर देवघर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. उक्त जानकारी पोस्टमास्टर शांतनु आजाद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें