23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में दो बार निकलेगी निशान शोभा यात्रा

-बहेगी भक्ति की गंगा-उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़-मंडल में निशान की होगी विशेष पूजा-23 फरवरी व एक मार्च को निकलेगी निशान शोभा यात्रासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में दो बार निशान शोभा यात्रा निकलेगी. पहला जत्था 23 फरवरी को खाटूधाम जायेंगे. जबकि दूसरा जत्था देवघर में ही रहेंगे. इसको लेकर कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में […]

-बहेगी भक्ति की गंगा-उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़-मंडल में निशान की होगी विशेष पूजा-23 फरवरी व एक मार्च को निकलेगी निशान शोभा यात्रासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में दो बार निशान शोभा यात्रा निकलेगी. पहला जत्था 23 फरवरी को खाटूधाम जायेंगे. जबकि दूसरा जत्था देवघर में ही रहेंगे. इसको लेकर कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में भक्ति की गंगा बह रही है. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इस संबंध में मंडल के मंत्री श्याम सौंथालिया ने बताया कि 22 फरवरी को निशान की पूजा की जायेगी. यह शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी. मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. यह रात्रि साढ़े नौ बजे तक चलेगा. इसके दूसरे दिन भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह मंडल से निकल कर बजरंगी चौक, धोबी टोला, आजाद चौक, टावर घड़ी, राय एंड कंपनी होते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन स्थित बजरंग बली मंदिर में निशान रखेंगे. बैद्यनाथ धाम स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़ कर आसनसोल जायेगी. वहां से सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से खाटूधाम के लिए रवाना होंगे. वहीं एक मार्च को मंडल से पुन: निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह दोपहर एक के बाद निकलेगी. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. यह शहर में भ्रमण कर मंडल परिसर में विधिवत समापन की जायेगी. देवघर में खाटूधाम से श्याम प्रभु के शीश आने से भक्तों में खुशी है. इसके कार्यक्रम की रूप-रेखा अभी से बनायी जा रही है. इसे सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां के नेतृत्व में सभी सदस्य जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें