देवघर: देश का संविधान भारत के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार दिया है. आज नमो (नरेंद्र मोदी) फैक्टर देश की मांग है. इसलिए नरेंद्र मोदी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उक्त बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने देवघर में पत्रकारों से कही. श्री मोदी कटोरिया (बिहार) से लौटने के क्रम में देवघर स्थित पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव के निजी आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहीं थी. पटना लौटने के पूर्व श्री मोदी माथा टेकने बाबा मंदिर भी गये. श्री मोदी ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार कमजोर है. इस वजह से बोध गया में सीरियल ब्लास्ट, मशरक में मध्याह्न् भोजन खाने से दो दर्जन बच्चों की मौत एवं लगातार चापानल में जहरीला पदार्थ मिलने की घटनाएं हो रही है.
सरकार किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है. जनता के मन में सरकार के प्रति घोर उपेक्षा है. आगामी चुनाव में जनता निश्चित रूप से इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ती घटना से जनता तंग-तबाह हैं. आये दिन जनता सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है. बावजूद सरकार सचेत नहीं हो रही है. श्री मोदी से जब पत्रकारों ने पूछा की बिहार में सरकार कमजोर है या पार्टी. इस सवाल के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि बिहार में सरकार कमजोर है. लेकिन, पार्टी की मजबूती या कमजोरी पर ङोप गये. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम शुरू किये जाने के सवाल का जवाब देने से बचते रहे.
उन्होंने कहा कि सुलतानगंज से देवघर के रास्ते में पैदल कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे कांवरिये भी परेशान हैं. इस मौके पर चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव, कटोरिया (बिहार) विधायक सोने लाल, पूर्व विधायक बांका राम नारायण मंडल, सीवान के पूर्व विधायक व्यास देव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, नारायण टिबड़ेवाल, दीवाकर गुप्ता, वार्ड पार्षद अनूप वरनवाल, सुधांशु वरनवाल, मधुकर चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.