– मोहनपुर प्रखंड से साठ शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त- देवघर प्रखंड के कई स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावितसंवाददाता, देवघर मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य में जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के करीब साढ़े तीन सौ शिक्षक लगाये गये हैं. इसमें सर्वाधिक शिक्षकों की संख्या मोहनपुर एवं देवघर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो मोहनपुर प्रखंड से करीब 60 एवं देवघर प्रखंड से करीब 50 शिक्षक वीक्षण कार्य में लगाये गये हैं. शिक्षकों के वीक्षण कार्य पर लगाये जाने की वजह से मोहनपुर प्रखंड का आठ विद्यालय सहित जिलेे भर के करीब दो दर्जन विद्यालय ऐसे हैं जो पारा शिक्षकों पर आश्रित हो गया है. यहां विद्यार्थियों की संख्या भी औसतन दो सौ से तीन सौ हैं. शिक्षकों के नहीं रहने से विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित हो गया है. वहीं योजनाओं का लाभ से भी बच्चे वंचित हो गये हैं. सूत्रों की मानें तो वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में नियमों का ख्याल नहीं रखा गया है. पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, मौके पर उपलब्ध नहीं हुए.’60 शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. वर्तमान में प्रखंड का आठ विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. कुछ विद्यालय में नवचयनित प्राइमरी शिक्षकों को अध्यापन कार्य में लगाया गया है.’- तरुण कुमारबीइइओ मोहनपुर.
BREAKING NEWS
शिक्षक बने वीक्षक, दो दर्जन स्कूल पारा शिक्षकों के भरोसे
– मोहनपुर प्रखंड से साठ शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त- देवघर प्रखंड के कई स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावितसंवाददाता, देवघर मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य में जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के करीब साढ़े तीन सौ शिक्षक लगाये गये हैं. इसमें सर्वाधिक शिक्षकों की संख्या मोहनपुर एवं देवघर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement