देवघरः मोहनपुर प्रखंड स्थित पांच प्राथमिक व मध्य विद्यालय में लाखों रुपये का गबन उजागर हुआ है. मोहनपुर बीइइओ तरुण कुमार की जांच रिपोर्ट पर डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने पांच स्कूलों के अध्यक्ष व सचिव पर गबन का प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश मोहनपुर थाना प्रभारी को दिया है.
पांच स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय बगडुब्बा, उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय पदनबोना, प्राथमिक विद्यालय अमगढ़िया, उतक्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखी व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दोमुहान है.
बीइइओ की रिपोर्ट पर डीएसइ ने नहीं की कार्रवाई
डीडीसी द्वारा थाना प्रभारी को भेजी गयी पत्र के अनुसार बीइइओ की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि संबंधित स्कूल के अध्यक्ष व सचिव ने विद्यालय भवन निर्माण की राशि का दुरुपयोग व गबन किया है. लेकिन एक माह बाद भी डीएसइ द्वारा सरकारी निधि के गबन के मामले में कोई कानूनी नहीं किया गया है. इसमें पर्यवेक्षी पदाधिकारियों की भूमिका भी संदेहास्पद व उनकी संल्पिता भी स्पष्ट है. इसलिए सरकारी राशि दुरुपयोग व गबन के लिए स्कूल के अध्यक्ष, सचिव, संबंधित शाखा प्रबंधक व पर्यवेक्षी पदाधिकारियों पर भदावि की धारा 409, 406, 467, 471 व 120 बी के तहत कानूनी कार्रवाई की जाये.
कहां कितनी राशि हुई गबन
बीइइओ की रिपोर्ट के अनुसार बगडुब्बा स्कूल में डेढ़ लाख, पदनबोना स्कूल में दो लाख, पंचरुखी स्कूल में ढाई लाख, अमगढ़िया स्कूल में 1.92 लाख व दोमुहान स्कूल में एक लाख रुपये का गबन है. कुल लगभग नौ लाख रुपये का गबन है. सभी राशि भवन निर्माण की है.