बहुत जल्द देवघर जिले में बैंक ऑफ इंडिया की तीन नयी शाखा बिलासी टाउन, मोहनपुर व देवीपुर में चलेगी. वहीं संताल क्षेत्र के दुमका व राजमहल में भी एक-एक नयी शाखाएं खुलेगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. आने वाले दिनों में धनबाद के अलावे संताल परगना इलाके में नयी आंचलिक कार्यालय भी खोला जाना है. नयी शाखा का विस्तार, एटीएम विस्तार व इ-गेलरी विस्तार का कार्य भी प्रोग्रेस में है. बताते चलें कि आंचलिक प्रबंधक श्री सिन्हा संताल परगना क्षेत्र के वार्षिक खेलकूद समारोह में शरीक होने बतौर अतिथि आये थे.
Advertisement
संताल में खुलेगा बैंक ऑफ इंडिया का आंचलिक कार्यालय
देवघर: बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहा कि संताल क्षेत्र में हमारी 31 शाखा व धनबाद इलाके में 60 शाखाएं कार्यरत हैं. धनबाद जिले में बैंक ऑफ इंडिया लीड बैंक की भूमिका में है. बैंकिंग सेक्टर में जो ग्रोथ होना चाहिये उस आंकड़े पर […]
देवघर: बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहा कि संताल क्षेत्र में हमारी 31 शाखा व धनबाद इलाके में 60 शाखाएं कार्यरत हैं. धनबाद जिले में बैंक ऑफ इंडिया लीड बैंक की भूमिका में है. बैंकिंग सेक्टर में जो ग्रोथ होना चाहिये उस आंकड़े पर बैंक ऑफ इंडिया कायम है. जनधन योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया. वहीं रुपे कार्ड वितरण का आंकड़ा 50 प्रतिशत पार कर लिया.
फिलहाल धनबाद में एक इ-गैलरी चल रही है. आने वाले दिनों में अतिरिक्त तीन इ-गैलरी खुलेगी. बहुत जल्द बैंक ऑफ इंडिया की एक इ-गैलरी देवघर जिले में भी खोला जाना है. इसके लिये साइट सेलेक्शन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण में जामताड़ा, दुमका व गोड्डा जिले में भी एक-एक इ-गैलरी खुलेगी. श्री सिन्हा ने बताया कि इ-गैलरी सुविधा में कै श जमा-निकासी, एटीएम, इ-बैंकिंग, पासबुक प्रिंटिंग और क्वाइन डिस्पेंशर की सुविधा का लाभ ग्राहक ले सकते हैं. आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में बैंक ऑफ इंडिया की 91 ब्रांच व 95 एटीएम संचालित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement