यह 44 एकड़ जमीन सरकारी है. कुंडा मोड़ के ठीक पीछे बरमोरिया मौजा में परती पड़ी इस जमीन पर नया समाहरणालय भवन व अधिकारियों का आवास बनेगा. राज्य सरकार ने देवघर में नया समाहरणालय की स्वीकृति 2014 में दी थी. तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार व भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम ने बरमोरिया मौजा में नया समाहरणालय की जमीन का जायजा भी लिया था.
भवन निर्माण विभाग से इसका नक्शा भी तैयार किया गया है. शनिवार को डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई राजस्व संबंधित बैठक में समाहरणालय भवन व फाइव सटार होटल की जमीन के प्रस्ताव की समीक्षा भी की गयी. रिखिया के समीप फाइव स्टार होटल के लिए सोनवा मौजा में करीब डेढ़ एकड़ जमीन का चयन किया गया है. सोनवा में परती कदीम जमीन है. यह रिखियहाट व पुनासी नहर के बिल्कुल किनारे है. रिखिया में फाइव स्टार होटल बनने से रिखियापीठ के कार्यक्रमों में पहुंचे वाले देश-विदेश के लोगों को सुविधा मिलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए रिखिया में फाइव स्टार होटल का प्रस्ताव है.