इधर रात करीब नौ बजे पुलिस टीम बजरंगी को साथ लेकर उसके घर पर गयी और बबलू की छीनी गयी लाइसेंसी राइफल को भी बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार राइफल बजरंगी के घर से बरामद किया गया. बजरंगी की गिरफ्तारी दोपहर करीब डेढ़ बजे कोर्ट परिसर से हुई. इसके महज आधे घंटे बाद ही पुत्र से मिलने नगर थाना पहुंची बजरंगी की मां को पुलिस ने महिला थाने की कांस्टेबुल की मदद से हिरासत में लिया. दिन भर बजरंगी की मां को बैठा कर महिला थाने में रखा गया. रात करीब नौ बजे के बाद बजरंगी की मां को थाने से छोड़ दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस बजरंगी की गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर रही है किंतु उसके मां के बारे में कुछ नहीं बताना चाह रही है. बताया जाता है कि बजरंगी सहित अन्य के खिलाफ मोहनपुर थाना कांड संख्या 43/15 दर्ज है.
Advertisement
बजरंगी महथा गिरफ्तार राइफल बरामद
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित बलसरा डहरी पुल के पास क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ मारपीट कर दो लाख नगद व लाइसेंसी राइफल छिनतई मामले में पुलिस ने शनिवार को कोर्ट परिसर से बजरंगी महथा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सफारी गाड़ी […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित बलसरा डहरी पुल के पास क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ मारपीट कर दो लाख नगद व लाइसेंसी राइफल छिनतई मामले में पुलिस ने शनिवार को कोर्ट परिसर से बजरंगी महथा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सफारी गाड़ी समेत बजरंगी को पुलिस ने नगर थाना लाया. देर शाम तक बजरंगी को नगर थाने के हाजत में ही रखा गया है.
कैसे हुई बजरंगी की गिरफ्तारी
अपनी टाटा सफारी गाड़ी से दोपहर में बजरंगी कोर्ट पहुंचा. बबलू सिंह बजरंगी की गतिविधियों पर नजर बनाये थे. बबलू तुरंत पुलिस कार्यालय पहुंचा, जहां एसपी राकेश बंसल पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे. बबलू ने बजरंगी के खुलेआम कोर्ट आने की सूचना एसपी को दी. एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा सहित इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, नगर थाने के एसआइ मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और बजरंगी को गिरफ्तार कर नगर थाना ले आया.
पांच गोली व राइफल बजरंगी के घर से हुआ बरामद: बबलू
कांड के वादी ठेकेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि बजरंगी महथा के घर से राइफल-गोली बरामद करने की सूचना उन्हें पुलिस ने दी. पुलिस के बुलावे पर वे रात करीब साढ़े नौ बजे नगर थाना पहुंचे, जहां एसडीपीओ भी बैठे थे. बरामद राइफल को उन्होंने देख कर पहचान की. राइफल में लगा टेलीस्कोप खुला हुआ था एवं उसके साथ पुलिस ने मात्र पांच गोली ही बरामद होने की बात कही. बबलू के अनुसार राइफल के साथ उनसे 20 गोली की छिनतई हुई है. बबलू ने बताया कि कांड की एक अन्य महिला आरोपित को भी पुलिस ने पकड़ा था, जिसे थाने से ही रात को छोड़ दिया गया.
काम आरंभ करने के लिये स्टेटिक पुलिस की मांग
देवघर. घटना के बाद से ही डहरी पुल के ठेकेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह सशंकित हैं. उन्होंने काम आरंभ कराने के लिये कार्यस्थल पर स्टेटिक पुलिस की सुरक्षा मांगी है. इस संबंध में उन्होंने एसपी को आवेदन दिया है. जिक्र है कि आरोपितों ने उठा लेने व जान मारने की धमकी दी है. ऐसे में बिना सुरक्षा के काम नहीं हो सकता. एसपी से उन्होंने छिनतई की गयी रायफल भी जब्त करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पुत्र से मिलने बजरंगी की मां आयी थी थाने में
पुत्र की गिरफ्तारी के बाद बजरंगी की मां उससे मिलने नगर थाना हाजत पहुंची थी तब तक कांड के आइओ मोहनपुर थाना के एएसआइ अयोध्या तिवारी भी नगर थाना पहुंचे. इसी बीच उन्हें किसी ने बताया कि बजरंगी की मां भी कांड की आरोपित है और खुलेआम थाने में कैसे घूम रही है. श्री तिवारी ने तुरंत महिला थाने से कांस्टेबुल बुलाया और बजरंगी की मां को भी हिरासत में ले लिया. बजरंगी की मां को दोपहर बाद से महिला थाने में बैठा कर रखा गया. रात में राइफल बरामदग होने के बाद पुलिस ने बजरंगी की मां को थाने से पीआर बांड लिखा कर छोड़ दिया. इस संबंध में पूछने पर नगर व मोहनपुर थाना प्रभारी ने कुछ नहीं कहा. हालांकि पुलिस महकमे से पता चला कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाने से बजरंगी की मां को छोड़ा गया. जांच में अगर बजरंगी की मां की संलिप्तता पायी जायेगी तो उसे पुन: गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement