13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 44 फीसदी उपभोक्ताओं का नहीं हुआ है आधार सीडिंग

मंत्रलय की ओर से फरवरी तक 80 फीसदी का लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश देवघर : एक तरफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रलय व विभिन्न तेल एजेंसियां देशभर में गैस सब्सिडी को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है. इसके लिए लगातार अभियान चला कर घरेलू गैस वितरकों व बैंक पदाधिकारियों के द्वारा आधार कार्ड व बैंक खाता […]

मंत्रलय की ओर से फरवरी तक 80 फीसदी का लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश
देवघर : एक तरफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रलय व विभिन्न तेल एजेंसियां देशभर में गैस सब्सिडी को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है. इसके लिए लगातार अभियान चला कर घरेलू गैस वितरकों व बैंक पदाधिकारियों के द्वारा आधार कार्ड व बैंक खाता की सीडिंग करने का काम चल रहा है.
इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रलय लगातर टीवी चैनलों व अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन जारी कर रही है. बावजूद इसके देवघर जिले में महज 56.14 फीसदी उपभोक्ताओं का ही आधार लिंक हो सका है. जबकि 44 फीसदी उपभोक्ताओं का अब भी आधार सीडिंग होना शेष है. गैस वितरकों व बैंक पदाधिकारियों के लिए यह चिंता का सबब बनता जा रहा है.
बतातें चलें कि देवघर जिले में 72,450 गैस उपभोक्ता है. इनमें आइओसीएल से जुड़े इंडेन के 47,190 उपभोक्ता हैं. उसमें 25,397 उपभोक्ताओं का आधार बैंक खाता से सीडिंग हो चुका है.
जबकि 21,793 उपभोक्ताओं का सीडिंग अब भी बाकी है. जबकि बीपीसीएल (भारत गैस) से जिले में 25,260 उपभोक्ता जुड़े हैं. इनमें 15,277 उपभोक्ताओं का आधार सिडिंग हो चुका है. जबकि 9983 उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग होना शेष है. पेट्रोलियम मंत्रलय की ओर से इस माह के अंत तक उपभोक्ताओं को आधार से बैंक खाता को लिंक करने का अल्टीमेटम दिया है. इस के बाद भी जिन उपभोक्ताओं का सीडिंग नहीं होगा. उन्हें गैस की आपूर्ति पर प्रश्न चिन्ह लग जायेगा.
एनपीसीआइ रखती है सब्सिडी का हिसाब
सूत्रों की मानें तो सीडिंग हो चुके 91 फीसदी उपभोक्ताओं के बैंक खाता में सब्सिडी की राशि जा रही है. जबकि मात्र नौ फीसदी उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी राशि जाने में समस्या हो रही है. हालांकि सब्सिडी राशि का सारा हिसाब एनपीसीआइ के पास होता है.
उपभोक्ता अपनी सीडिंग की जानकारी ले सकेंगे
रोजाना बैंकों व गैस एजेंसियों के यहां सीडिंग का काम चल रहा है. उपभोक्ता का खाता सीडिंग हुआ या नहीं. उन्हें अब सही जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रलय ने एक नंबर (*99*99*आधार नंबर) जारी किया है. इस नंबर पर एसएमएस करने पर सही जानकारी मिल सकेगी. उक्त सभी जानकारी पेट्रोलियम मंत्रलय (बीपीसीएल)के जिला समन्वयक राजकुमार महतो ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें