फोटो सुभाष में कैप्सन : फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक करते विधायक नारायण दास व अन्य. संवाददाता, देवघर विधायक नारायण दास ने गुरूवार की शाम फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान शीतला मंदिर के समीप हुए बैठक में फुटपाथ दुकानदारों की ओर से संघ के अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने दुकानदारों की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद जल्द से जल्द निदान निकालने का आश्वासन दिया. संघ के सदस्यों ने बड़ा बाजार, पेड़ा गली, सनमेल बाजार, हड़बडि़या गली आदि इलाके में पेयजल की समस्या के विषय में जानकारी दी गई. इस अवसर पर विधायक ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दूकानदारों की समस्या की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की ओर से जबाव में तीन-चार दिनों में एक कमेटी गठित कर जल्द समस्याओं का निदान निकाला जायेगा. कमेटी में विधायक, जिले के वरीय पदाधिकारियों के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी व फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि शामिल रहने की बात कही गयी. इससे पूर्व विधायक ने टावर चौक से होते हुए एसबी राय रोड, शीतला मंदिर, बड़ा बाजार, हड़बडि़या गली, उपर बाजार, पेड़ा गली होते हुए सनमेल बाजार का भ्रमण किया. उपरोक्त बैठक में रंजीत गुप्ता, अमित केसरी, सोनू बरनवाल, घनश्याम, गोपाल वर्मा, शंभू केसरी, बिट्टू कुमार, गोविंद केसरी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधायक नारायण दास ने की फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक
फोटो सुभाष में कैप्सन : फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक करते विधायक नारायण दास व अन्य. संवाददाता, देवघर विधायक नारायण दास ने गुरूवार की शाम फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान शीतला मंदिर के समीप हुए बैठक में फुटपाथ दुकानदारों की ओर से संघ के अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने दुकानदारों की समस्याओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement