17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस

देवघर: स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में कई मुद्दों पर प्रस्ताव लिया गया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तरह के कार्यक्रम निर्धारित समय […]

देवघर: स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक में कई मुद्दों पर प्रस्ताव लिया गया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तरह के कार्यक्रम निर्धारित समय पर करें और धूमधाम से समारोह मनाएं. श्रावणी मेला के मद्देनजर प्रभात फेरी कार्यक्रम जो पूर्व से होते आ रहा था, में बदलाव कर दिया गया.

प्रभात फेरी कार्यक्रम के लिए कहा गया कि हर विद्यालय के प्रबंधक अपने -अपने स्कूलों में ही कार्यक्रम करें और वहीं खत्म करें. जिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम जो नगर भवन में हुआ करता था, को आरमित्र के मैदान में बने सांस्कृतिक कला मंच में ही करने का प्रस्ताव लिया गया.

सभी महत्वपूर्ण धरोहरों, प्रतिमा स्थलों को रंग-रोगन करने, शहीद आश्रम की सफाई दुरुस्त करने को कहा गया. प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच होनेवाले फैंसी फुटबॉल मैच व अन्य खेलकूद श्रावणी मेला के चलते रद्द कर दिया गया. स्वाधीनता दिवस के दिन शराब, मीट, मछली आदि दुकानें पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया. झंडोत्ताेलन के लिए स्टेडियम में 9.05 बजे को यथावत रखा गया. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, नगर निगम के सीइओ, सर्जेट मेजर, जिला क्रीड़ा संघ के युधिष्ठिर प्रसाद राय, प्रो रामनंदन सिंह, पूरण शंकर फलाहारी, उपेंद्र चौरसिया,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें