फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. डॉ विजय शंकरसहायक शिक्षकआरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर.————-विषय: संस्कृतअंक: 100समय : 3.15 घंटा————- अपठित अबबोधनम् से 20 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे- अनुच्छेदों पर आधारित पूछे जायेंगे प्रश्न- रचनात्मक कार्यम्, अनुप्रयुक्त व्याकरण, पठित अवबोधनम पर आधारित होगा सवाल – पत्र लेखन, संवाद पूर्णार्थ, चित्राधारित पांच वाक्य लेखन पर दें जोरसंवाददाता, देवघर मैट्रिक वार्षिक की परीक्षा में संस्कृत विषय में 100 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्नों का विभाजन चार खंड में होगा. खंड क में अपठित अबबोधनम् से 15 अंक, खंड ख से रचनात्मक कार्यम् से 20 अंक, खंड ग से अनुप्रयुक्त व्याकरणम् से 30 अंक तथा खंड घ से पठित अवबोधनम् से 35 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. खंड क से पूछे गये सवालों के उत्तर दिये गये अनुच्छेदों पर आधारित होते हैं. अतएव एक बार में समझ में न आने तो उसे दो-तीन बार पढ़ें. आप स्वत: उत्तर ढूंढ़ लेंगे. खंड-ख के प्रश्नों में पत्र लेखन पर पांच अंक, संवाद पूर्णार्थ में पांच अंक, चित्राधारित पांच वाक्य लेखन पर 10 अंक निर्धारित है. मंजूषा में सभी पद (शब्द) दिये रहते हैं. केवल सावधानी से व्याकरण ज्ञान के साथ जोड़ने का अभ्यास होना चाहिए. खंड-ग के सवाल शुद्ध व्याकरण ज्ञान पर आधारित होता है. इसमें शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये जा सकते हैं. खंड-घ में पठित पुस्तक पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस भाग में भी अधिकांश प्रश्नों के उत्तर, अनुच्छेद, श्लोक, श्लोक अन्वय, नाट्यांश पर आधारित होते हैं जिसके उत्तर इसमें छुपे रहते हैं.
BREAKING NEWS
मैट्रिक की परीक्षा में सफलता के आवश्यक टिप्स
फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. डॉ विजय शंकरसहायक शिक्षकआरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर.————-विषय: संस्कृतअंक: 100समय : 3.15 घंटा————- अपठित अबबोधनम् से 20 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे- अनुच्छेदों पर आधारित पूछे जायेंगे प्रश्न- रचनात्मक कार्यम्, अनुप्रयुक्त व्याकरण, पठित अवबोधनम पर आधारित होगा सवाल – पत्र लेखन, संवाद पूर्णार्थ, चित्राधारित पांच वाक्य लेखन पर दें जोरसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement