साथ ही ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के कारण आरक्षित सहित जेनरल टिकट लेने वाले कई यात्रियों ने जसीडीह स्टेशन में टिकट वापस कर दिया.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, करीब दो लाख रुपये से अधिक के टिकट वापस किये गये. शनिवार दिन के करीब आठ बजे से बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली. जसीडीह स्टेशन पर घंटों खड़ी गंगा सागर एक्सप्रेस को करीब आठ बजे खुलवाया गया. इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ.