13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने पत्नी पर किया चाकू से जानलेवा हमला

देवघर: देर शाम शहर के हरिहर बाड़ी मुहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता का नाम ऋतिका कश्यप हैं. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व गंभीर रूप से जख्मी ऋ तिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. […]

देवघर: देर शाम शहर के हरिहर बाड़ी मुहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता का नाम ऋतिका कश्यप हैं. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व गंभीर रूप से जख्मी ऋ तिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के विषय में पीड़िता के परिजन ने बताया कि सात बरस पहले ऋ तिका की शादी हुई थी. शादी के बाद इनकी एक संतान भी है. शादी के समय से उसका होने वाला पति दिल्ली के एक होटल में कार्यरत था.

इसी क्रम में वह नशे का आदी हो गया. इसी बीच वह कई जगह नौकरी भी किया. मगर अपनी इस आदत की वजह से वह कहीं स्थायी न रह सका. अंतत: वह देवघर लौट आये. घर में रहते वक्त वह उनकी बेटी को बार-बार प्रताड़ित किया करता है. चाकू से वार करने की सूचना पाकर वह भागते ही भागते यहां पहुंची है. यहां आयी तो पुलिस भी पहुंच चुकी थी. पुलिस दोनों को साथ ले गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस भी मामला दर्ज करने को लेकर ऊहापोह में थी. देर रात तक एफआइआर नहीं हुआ था.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
इस संबंध में नगर थाना के एएसआइ दशरथ सिंह ने बताया कि, सूचना पाकर वह सदल-बल हरिहरबाड़ी मुहल्ला पहुंचे. मुकेश द्वारी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ऋ तिका पर चाकू से हमला किया है. खून से सने चाकू को जब्त कर पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जबकि चाकू से हमला करने के आरोप में पति को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की छानबीन थाना प्रभारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें