इसकी सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को शिक्षक ने फोन पर दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्कूल परिसर पहुंचे व छानबीन की. थाना प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन को इस मामले में बैठक कर सुलझाने की बात कही व वापस लौट गये. बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय के नियमावली में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा का आयोजन करने का नहीं है. बावजूद छात्रों ने अपने सहयोग से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की व संध्या में प्रतिमा का विसर्जन करने स्कूल कैंपस से बाहर पास की नदी में गये थे.
कैंसप से बाहर जाने के मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए एक शिक्षक ने इस पर एक छात्र को समझाया-बुझाया. चूंकि पिछले वर्ष ही नवोदय के समीप पत्थर खदान में नहाने गये एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी थी. शिक्षक का कहना है उनके मना करने पर ही सीनियर वर्ग के कुछ छात्र उग्र हो गये व रात्रि में भोजन के बाद उन्हें करीब आठ छात्रों ने घेर लिया. इस दौरान स्कूल उक्त शिक्षक को दौड़ाया गया. आनन-फानन में शिक्षक ने अपने कमरे में आकर थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी. उसके बाद ही पुलिस आयी.