11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में छात्र-शिक्षक के बीच विवाद, पहुंची पुलिस

देवघर: रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अक्सर विवादों के करण सुर्खियों में है. इस बार छात्र व शिक्षक के बीच ही विवाद का मामला आया है. 25 जनवरी को स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद छात्रों पर शिक्षक ने मारपीट के प्रयास का आरोप लगाया है. इसकी सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी अजय […]

देवघर: रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अक्सर विवादों के करण सुर्खियों में है. इस बार छात्र व शिक्षक के बीच ही विवाद का मामला आया है. 25 जनवरी को स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद छात्रों पर शिक्षक ने मारपीट के प्रयास का आरोप लगाया है.

इसकी सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को शिक्षक ने फोन पर दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्कूल परिसर पहुंचे व छानबीन की. थाना प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन को इस मामले में बैठक कर सुलझाने की बात कही व वापस लौट गये. बताया जाता है कि नवोदय विद्यालय के नियमावली में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा का आयोजन करने का नहीं है. बावजूद छात्रों ने अपने सहयोग से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की व संध्या में प्रतिमा का विसर्जन करने स्कूल कैंपस से बाहर पास की नदी में गये थे.

कैंसप से बाहर जाने के मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए एक शिक्षक ने इस पर एक छात्र को समझाया-बुझाया. चूंकि पिछले वर्ष ही नवोदय के समीप पत्थर खदान में नहाने गये एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी थी. शिक्षक का कहना है उनके मना करने पर ही सीनियर वर्ग के कुछ छात्र उग्र हो गये व रात्रि में भोजन के बाद उन्हें करीब आठ छात्रों ने घेर लिया. इस दौरान स्कूल उक्त शिक्षक को दौड़ाया गया. आनन-फानन में शिक्षक ने अपने कमरे में आकर थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी. उसके बाद ही पुलिस आयी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी : मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शिक्षक ने रात में फोन पर सूचना दी थी. उसी आधार पर स्कूल कैंपस में छानबीन हुई. लेकिन कोई लिखित नहीं आने पर केस दर्ज नहीं हुआ. स्कूल प्रबंधन को आपस में बैठक कर सुलह करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें