11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंत पंचमी को लेकर फलों की आवक हुई तेज

फोटो सुभाष में -चौक-चौराहों में सजा फल का बाजार संवाददाता, देवघर शहर में 24 व 25 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाना है. छोटे-बड़े सभी शिक्षण संस्थानों में यह त्योहार मनाया जाना है. इस बाबत दो दिन पहले से संस्थानों की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. व्यवसायी भी इस अवसर का […]

फोटो सुभाष में -चौक-चौराहों में सजा फल का बाजार संवाददाता, देवघर शहर में 24 व 25 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाना है. छोटे-बड़े सभी शिक्षण संस्थानों में यह त्योहार मनाया जाना है. इस बाबत दो दिन पहले से संस्थानों की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. व्यवसायी भी इस अवसर का लाभ उठा लेना चाहते हैं. इस वजह से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व फल मंडियों -कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर, आजाद चौक, वीआइपी चौक, सत्संग नगर, बाजला चौक, बरमसिया चौक आदि में फलों की आवक तेज हो गयी है. इस संबंध में फल विक्रेता प्राणेश ने बताया कि दो दिन पहले से बाजार में फलों की बिक्री शुरू हो गयी है. शुक्रवार को बिक्री तेज रहेगी. फल कीमत(रु/किलो) सेव 60-70 संतरा 30-60 अनार 100-120 मिश्रीकंद 12-15 शकरकंद 30- 45 अंगूर सादा 100 अंगूर काला 120 नारियल 20 रु/पीस केला 15-35 रु/दर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें