-कपिल मिश्र है आचार्य -10 पंडित ले रहे हैं यज्ञ में हिस्सा -24 को विधिवत समापन-25 को होगा गुरू महाराज की विशेष पूजासंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम में प्रतिष्ठा शत वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 21 जनवरी से शतचंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है. यह 24 जनवरी तक चलेगा. इसमें आचार्य कपिल मिश्रा के नेतृत्व में 10 वैदिक चंडी पाठ कर रहे हैं. इससे पूरा आश्रम भक्तिमय बना हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से भक्त बालानंद आश्रम पहुंच रहे हैं. मां त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा स्थापना के सौ साल होने पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 25 जनवरी को मां त्रिपुर सुंदरी व गुरु मोहनानंद ब्रह्मचारी की विशेष पूजा की जायेगी. इस संबंध में आश्रम के ट्रस्टी स्वामी ज्योतिरिश्वरानंद महाराज ने बताया कि मां त्रिपुर सुंदरी की प्राण प्रतिष्ठा के 100 साल पूरा होने पर 25 जनवरी को मां त्रिपुर सुंदरी व गुरू महाराज मोहनानंद ब्रह्मचारी की विशेष पूजा की जायेगी. उन्होंने कहा कि बड़े महाराज बालानंद ब्रह्मचारी ने 1915 शुक्ल पक्ष पंचमी को मां त्रिपुर सुंदरी की स्थापना की थी. इसे सफल बनाने में आश्रम के मैनेजर ललित यादव, शंकर यादव, सोमेन मुखर्जी, दुर्गा पांडेय, सुदर्शन कुमार, प्रदीप दुबे आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
BREAKING NEWS
चंडी पाठ से भक्तिमय हुआ बालानंद आश्रम
-कपिल मिश्र है आचार्य -10 पंडित ले रहे हैं यज्ञ में हिस्सा -24 को विधिवत समापन-25 को होगा गुरू महाराज की विशेष पूजासंवाददाता, देवघरबालानंद आश्रम में प्रतिष्ठा शत वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 21 जनवरी से शतचंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है. यह 24 जनवरी तक चलेगा. इसमें आचार्य कपिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement