फोटो सुभाष व संजीव के फोल्डर में -बाबा को तिलक चढ़ाने पहुंचने लगे बाबा के सार-अपने साथ लाये हैं आम का मंजर, शुद्ध घी व नया धान-खुले आकाश के नीचे कर रहे हैं गुजर-बसर-हर हो भोला से गूंज रहा है बाबा धाम-पंचमी के दिन बाबा को चढ़ायेंगे तिलकसंवाददाता, देवघरबसंत पंचमी के दिन भोलेनाथ का तिलक चढ़ेगा. महाशिवरात्रि के दिन बाब की भव्य बारात निकलेगी. 24 जनवरी को बसंतपंचमी है. इसको लेकर मिथिलांचल के लोगों में उत्साह है. बाबा को तिलक चढ़ाने के लिए मिथिलांचल के भक्त बाबाधाम पहुंचने लगे हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त शामिल हैं. शहर के आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, नगर भवन, केके स्टेडियम, पं बीएन झा पथ, शिवगंगा तट, हरिहर बाड़ी आदि क्षेत्रों में भक्त दिखने लगे हैं. कड़ाके की ठंड में भी बाबा के नाम पर खुले आकाश के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं. पूरा शहर हर हो भोला… से गुंजायमान हो रहा है. 24 जनवरी बसंत पंचमी के दिन बाबा को तिलक चढ़ायेंगे. इस दौरान बाबा पर शुद्ध घी, आम का मंजर, नव धान व गंगा जल चढ़ायेंगे. उसके बाद अपने गांव जाकर अबीर-गुलाल खेल कर जश्न मनायेंगे. विदित हो कि माता पार्वती को मिथिलांचल की बेटी मानते हुए हर साल बसंतपंचमी के दिन बाबाधाम में मिथिलांचल के भक्त बाबा को तिलक चढ़ाने आते हैं.
BREAKING NEWS
तिलकहरु भक्तों से पटने लगा बाबाधाम
फोटो सुभाष व संजीव के फोल्डर में -बाबा को तिलक चढ़ाने पहुंचने लगे बाबा के सार-अपने साथ लाये हैं आम का मंजर, शुद्ध घी व नया धान-खुले आकाश के नीचे कर रहे हैं गुजर-बसर-हर हो भोला से गूंज रहा है बाबा धाम-पंचमी के दिन बाबा को चढ़ायेंगे तिलकसंवाददाता, देवघरबसंत पंचमी के दिन भोलेनाथ का तिलक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement