Advertisement
प्रभु के शीश लाने भक्त गये खाटूधाम
देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु के शीश स्थापना को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है. काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. श्रीश्याम प्रभु के शीश लाने के लिए मंडल से एक दर्जन महिला-पुरुष प्रतिनिधि मंडल सियालदह-अजमेर ट्रेन से खाटू […]
देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्रीश्याम प्रभु के शीश स्थापना को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है. काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. श्रीश्याम प्रभु के शीश लाने के लिए मंडल से एक दर्जन महिला-पुरुष प्रतिनिधि मंडल सियालदह-अजमेर ट्रेन से खाटू धाम के लिए रवाना हुए.
उन्हें मंडल की ओर से शुभकामनाएं देकर विदा किया गया. इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां ने बताया कि खाटू में श्याम प्रभु की विशेष पूजा की जायेगी. उसके उपरांत मंगलवार दिन के तीन बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से प्रभु के शीश लेकर देवघर के लिए लौटेंगे. 21 जनवरी की शाम प्रतिनिधिमंडल देवघर पहुंचेंगे. बाबा को लाने के लिए मंडल के श्याम सुंदर सौंथालिया, छेदी लाल बजाज, गौरीशंकर अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल, मुरारी हिंसारिया, अभिषेक सिंघानियां, अमित भारद्वाज, सुमित्र बजाज, शांति देवी आदि एक दर्जन भक्त शामिल हैं.
26 जनवरी से मंडल भवन में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन समारोह शुरू की जायेगी. यह 31 जनवरी तक चलेगा. इसे सफल बनाने में प्रेम अग्रवाल, विनोद परसुरामका, मुरारी सर्राफ, मनोहर लाल सुल्तानियां, गणोश भिवानीवाला, श्याम जालान, विमल खेतान, देवी प्रसाद मोदी, सुनील अग्रवाल, संतोष गुटगुटिया, जगदीश मुंदड़ा, सचिन सुल्तानियां, राज कुमार ड्रोलिया, संजय बंका आदि दर्जनों लोग जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement