11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के 292 गरीबों में नहीं बंटा अन्नपूर्णा का अन्न

मार्च 2014 से नहीं मिला है अन्नपूर्णा योजना के तहत चावल सारठ : अन्नपूर्णा योजना के लाभूकसारठ. अंचल क्षेत्र में लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई योजनाएं ऐसी है, जिसकी राशि अंचल-प्रखंड क्षेत्र में पहुंच चुकी है, लेकिन इसके तहत राशि का लाभ दिलाने में विभाग काफी पीछे […]

मार्च 2014 से नहीं मिला है अन्नपूर्णा योजना के तहत चावल सारठ : अन्नपूर्णा योजना के लाभूकसारठ. अंचल क्षेत्र में लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई योजनाएं ऐसी है, जिसकी राशि अंचल-प्रखंड क्षेत्र में पहुंच चुकी है, लेकिन इसके तहत राशि का लाभ दिलाने में विभाग काफी पीछे है. वहीं कई योजनाएं ऐसी है, जिसके तहत राशि या फिर सामग्री पहुंची भी नहीं है उनका लाभ भी अबतक लाभुकों को नहीं मिल पाया है. कुछ यही हाल अंचल क्षेत्र में अन्नपूर्णा योजना का है. केंद्रांश के 292 लाभुकों को मार्च 2014 से ही योजना के तहत अन्नपूर्णा योजना का चावल नहीं मिला है. गरीब व निर्धन परिवार के लाभुकों को हर माह दस किग्रा चावल देने का प्रावधान था. जिससे गरीबों का गुजर बसर हो जाता था. चावल के लिए लाभुक अंचल कार्यालय आते हैं, लेकिन प्रखंड के पदाधिकारियों से केवल जल्द ही चावल मिलने का आश्वासन दे दिया जाता है. और इसी उम्मीद में लाभुक वापस लौट जाते हैं.केंद्रांश के लाभुक जुड़ेंगे अन्य योजना से अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्यांश के 772 लाभुकों को अन्य योजना से जोड़ कर लाभ दिलाना है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ये लाभुक समायोजित नहीं किये गये हैं. गरीब प्रशासन की ओर टकटकी लगाएं बैठे हैं कि कब उनके पेट तक अनाज दिलायेगी. बीडीओ सह सीओ पीके दास ने बताया कि योजना का चावल नहीं मिला है. आवंटन होते ही लाभुकों के बीच बांटा जायेगा. आवंटन की मांग के लिए जिला को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें