जसीडीह: श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर एसआरपी(धनबाद) पीके करण व आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार ने बुधवार को जसीडीह स्टेशन के वीआइपी कक्ष में जीआरपी और आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारियों द्वय ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारियों सहित जवान आपस में ताल-मेल कर व हाइ अलर्ट में रह कर कांवरियों की सेवा व सुरक्षा करेंगे. साथ ही ट्रेनों में उतरने व चढ़ने के दौरान कांवरियों को असुविधा न हो इसे ध्यान में रख सहयोग करेंगे.
पदाधिकारियों ने निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में सेवा की भावना रख ड्यूटी करेंगे और एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर से संपर्क में रहेंगे. पदाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर कंट्रोल रूम में रेलवे और बीएसएनएल टेलीफोन की व्यवस्था कर उसका नंबर सार्वजनिक करेंगे ताकि परेशानी होने पर कांवरिये नंबर पर संपर्क कर सकें. सुरक्षा को लेकर फुट ओवर ब्रिज पर किसी को बैठने नहीं दिया जायेगा. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर 11 सीसी कैमरा लगाया गया है.
नशा खुरानी और आपराधिक किस्म के व्यक्ति पर नजर रखेंगे. इसके पूर्व एसआरपी श्री करण और कमांडेट श्री कुमार ने स्टेशन परिसर व प्लेटफार्मो में कांवरियों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. बैठक में आसनसोल डिवीजन के एसीएमओ सह मेला पदाधिकारी जी बोस, डीएसआरपी अतुल कुमार बाखला, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार, श्रीदेव उपाध्याय, आरके सिंह, जेपी सिंह, पीके साह, अरविंद कुमार, रेल एसआइबी इंस्पेक्टर भरत सिंह, जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, झारखंड के सीआइडी विशेष शाखा के इंस्पेक्टर प्रेमनाथ आदि उपस्थित थे.