मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर रेल खंड पर सिजुआ गांव के पास चार घंटे तक ट्रेन को जबरन अवरुद्ध कर रोकने के मामले में नामजद आठ आरोपियों ने शनिवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार के अदालत में आत्मसमर्पण किया. सभी ने एक-एक हजार जुर्माना अदा कर न्यायालय से जमानत लिया.
यह घटना 27 अगस्त 14 की थी. जिसमें 13 नामजद समेत 150 अज्ञात के विरूद्व मामला दर्ज किया गया था. आत्मसमर्पण करने वाले में भीमलाल यादव, उमाशंकर सिंह, अजरुन यादव, भुवनेश्वर पंडित, जीवलाल पंडित, नेपाल यादव, भागवत पंडित, प्रमोद यादव शामिल हैं.