10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी के जद में रहेंगे मॉल

देवघर: देशभर में बढ़ते छेड़खानी के मामले में हाइकोर्ट काफी गंभीर है. इस बाबत हाइकोर्ट ने राज्य के सभी डीसी को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में बैठक हुई. सार्वजनिक स्थलों-मॉल, सिनेमा हाल, बस स्टैंड, होटलों के वाशरूम के बाहर […]

देवघर: देशभर में बढ़ते छेड़खानी के मामले में हाइकोर्ट काफी गंभीर है. इस बाबत हाइकोर्ट ने राज्य के सभी डीसी को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में बैठक हुई.

सार्वजनिक स्थलों-मॉल, सिनेमा हाल, बस स्टैंड, होटलों के वाशरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. ताकि किसी तरह की छेड़छाड़ से पहले आवश्यक कदम उठाया जा सके. इसके अलावा मद्य निषेध के दुकानों के बाहर लगाये जाने वाले ईल पोस्टरों को हटाने व बियर बार आदि को ससमय बंद किये जाने का निर्देश दिया. इसके अलावा शहर में जहां भी ईल सीडी व ईल फिल्मों की क्लीपिंग डाउनलोड होता है. उन सभी दुकानों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. सात ही शहर के चौक-चौराहों पर होर्डिग व बैनर के जरिये आम लोगों को छेड़खानी मामले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनन क्या सजा है.

उसकी जानकारी देकर लोगों को जागरुक बनाया जायेगा. मौके पर आरडीएम बाजला की प्रिंसिपल डॉ प्रीति प्रसाद, महिला कोषांग की नीतू कुमारी, बीआइटी के अशोक सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता आलोक केसरी, क्यूम अंसारी, सेंट्रल प्लॉजा के पीयूष झा, बिगबाजार के गणोश झा, भगवान चित्र मंदिर के नंदू जी, बीआइटी के अशोक सिंह, सीडीपीओ देवघर कंचन कुमारी, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें