29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पंडा विवाद का जल्द हो निष्पादन

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने पिछले दिनों राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बाबा मंदिर में मिलकर गुहार लगायी कि 11 मार्च 1970 से प्रधान पुजारी स्व भवप्रीतानंद जी का गंगालाभ हो गया और यह प्रधान पुजारी का पद भारतीय न्यायिक प्रक्रिया की भूल-भुलैया में भटक रहा है. जिससे विगत 43 वर्षो से इस मंदिर का महाश्रृंगार, […]

देवघर: पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने पिछले दिनों राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बाबा मंदिर में मिलकर गुहार लगायी कि 11 मार्च 1970 से प्रधान पुजारी स्व भवप्रीतानंद जी का गंगालाभ हो गया और यह प्रधान पुजारी का पद भारतीय न्यायिक प्रक्रिया की भूल-भुलैया में भटक रहा है.

जिससे विगत 43 वर्षो से इस मंदिर का महाश्रृंगार, महारूद्राभिषेक विशेष पूजा प्रधान पुजारी के नहीं रहने के चलते बंद है. सभा ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र निर्गत कर केस संख्या 64/70 का निष्पादन शीघ्र करवाने की कृपा करें. उक्त बातें अध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी और महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने महामहिम को ज्ञापन सौंप कर कही.

सबों को धन्यवादत्नधर्मरक्षिणी सभा के दोनों पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आगमन के अवसर पर देवघरवासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

सभा की अपील पर यहां के लोगों ने पूरा सहयोग दिया. भविष्य में महान व्यक्ति के आगमन पर देवघर के नगरवासी, पंडा समाज, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मिलकर प्रयास करेंगे तो ऐसा ही अनूठा आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें