देवघर: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद शादियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने पर देवघर में भी शादियों का रजिस्ट्रेशन तेजी से होता जा रहा है. पिछले छह माह के दौरान देवघर में 300 से अधिक शादियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
इसमें 40 से ऊपर उम्र के भी जोड़ों की शादी का आंकड़ा कम नहीं है. बढ़ती उम्र में शादी का यह शौक देवघर जिले में भी कम नहीं है. आंकड़ों के अनुसार वर-वधू दोनों की उम्र सामान्य रुप से आसपास ही है. गिन-चुने ही जोड़ों में उम्र का फासला है. जानकारी के अनुसार शादी की रजिस्ट्रेशन के बाद ही विवाहित जोड़ों को विदेश जाने के लिए बीजा व पासपोर्ट मिल पाता है. इस कारण बढ़ती उम्र में लोग शादी का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
आंकड़ों के अनुसार पिछले छह माह में दस से 15 तक अधिक उम्र वाले जोड़ों का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ है. निबंधन विभाग इन शादियों को ऑन लाइन भी कर रही है. ताकि वीजा व पासपोर्ट में इसका वेरीफिकेशन भी आसानी से किया जा सके.