13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में चार घायल

मधुपुर: सोमवार को वकालत खाना परिसर में वकीलों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. जिसमें महिला वकील समेत चार लोग घायल हो गयें. बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले कहा-सुनी फिर मारपीट हो गयी. मारपीट से वकालतखाना परिसर में अफरा-तफरी मच गया. मारपीट में महिला […]

मधुपुर: सोमवार को वकालत खाना परिसर में वकीलों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. जिसमें महिला वकील समेत चार लोग घायल हो गयें. बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले कहा-सुनी फिर मारपीट हो गयी. मारपीट से वकालतखाना परिसर में अफरा-तफरी मच गया. मारपीट में महिला अधिवक्ता सरिता कुमारी, अधिवक्ता सुनील कुमार व संजय सिंह व उनकी पत्नी घायल हो गये.

मामले में महिला अधिवक्ता सरिता कुमारी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि संजय कुमार सिंह अपने अपने पत्नी, बहन व भाइयों के साथ आ कर मारपीट की व सोने का चेन व कान बाली छीन लिया. कहा कि अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने उनके साथ मारपीट कर पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिये.

उन्होंने बताया कि विवाद का मुख्य कारण उनके पति सुनील कुमार द्वारा सोमवार को विजय कुमार व संजय सिंह के विरुद्ध एसडीजेएम के कोर्ट में दायर पीसीआर है. दूसरी ओर से अधिवक्ता संजय सिंह ने भी थाने में आवेदन देकर बताया है कि वे न्यायालय में गवाही करा कर वापस लौट रहे थे कि अधिवक्ता सरिता देवी व सुनील कुमार ने झूठा मुकदमा दायर करने की बात कह मारपीट कर सोने का जेवर छीन लिया.

क्या है मामला
बताया जाता है कि अधिवक्ता सुनील कुमार विजय कुमार के बीच जमीन खरीदबिक्री को लेकर पुराना विवाद चला रहा है. इस मामले में विजय सिंह ने चार जुलाई को सुनील कुमार आदि के विरुद्ध धोखाधड़ी का पीसीआर दर्ज कराया था. इधर सुनील कुमार ने भी सोमवार विजय कुमार सिंह समेत अन्य पर भी पीसीआर दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें