फोटो सुभाष में कैप्सन : प्रेस वार्ता में शामिल डिप्लोमा अभियंता संघ के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का द्वादश सम्मेलन सह महाधिवेशन रांची में 22 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महासचिव पीके जायसवाल व उपाध्यक्ष सीताराम गुरुवार को देवघर पहुंचे. प्रेसवर्ता में अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि चार प्रमुख मुद्दों पर यह सम्मेलन होने जा रहा है. हम राज्य के दौरे में निकले हैं. प्रमोशन के लिए चार मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाया जाना है. 22 फरवरी को होने वाले वार्षिक सम्मेलन से पूर्व रांची स्थित नेपाल हाउस के इंजीनियरिंग भवन में भी एक बैठक होगी. सम्मेलन के पूर्व संघ का संघर्ष जारी रहेगा. देवघर के बाद जमशेदपुर, चाइबासा, पलामू जिला होते हुए 11 जनवरी को इस दौरे का समापन होगा. प्रेसवार्ता में कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव व विद्युत संचरण कार्यपालक अभियंता रामदेव मंडल आदि उपस्थित थे. क्या है मांग -डिप्लोमा अभियंताओं के प्रमोशन पर लगे बैन को हटाया जाये. साथ ही एक्सक्यूटिव इंजीनियर पद के बाद प्रमोशन नहीं होता है. जबकि दूसरी ओर राज्य सरकार डिप्लोमा अभियंताओं को उच्चतर पदों पर भी प्रमोशन देती है. -बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों को कांट्रेक्ट पर बहाल किया है, उनके नियमित करने की लड़ाई लड़ी जायेगी.- वर्ष 2009 से अभियंताओं के लिए एमएसीपी(मोडिफाइड एसीपी) लागू है, मगर उसका लाभ नहीं मिल रहा है.
विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का सम्मेलन 22 फरवरी को रांची में
फोटो सुभाष में कैप्सन : प्रेस वार्ता में शामिल डिप्लोमा अभियंता संघ के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का द्वादश सम्मेलन सह महाधिवेशन रांची में 22 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महासचिव पीके जायसवाल व उपाध्यक्ष सीताराम गुरुवार को देवघर पहुंचे. प्रेसवर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement