देवघर: झारखंड कलेक्शन बोर्ड एंड रूरल डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी (जेसीबीआरडी) की बैठक एक होटल में विस्थापित एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी जैनामोड़ के सचिव टीका प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों को काम में होनेवाली परेशानियों पर चर्चा व प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ प्रतिनिधियों ने नयी कमेटी का गठन भी किया. प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने हमलोगों के साथ काम करने का करार तो कर लिया. करार के मुताबिक पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहा हूं.
लेकिन, बोर्ड द्वारा अब तक न तो बिल का भुगतान किया गया है. न ही मेंटेनेंस के लिए उपकरण आदि ही उपलब्ध कराया गया है. इससे काम-काज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रस्ताव को बोर्ड को भेजा जायेगा. नियमानुकूल हमलोगों के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो विवश होकर अगली बैठक में आंदोलन की रूप-रेखा तैयार की जायेगी. इसके लिए बोर्ड पूरी तरह से जवाबदेह होगी. बैठक में जीन माता कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड जामताड़ा (ग्रामीण), मेसर्स राज किशोर भगत एंड कंपनी गोड्डा एवं महगामा, मेसर्स आनंद इंटरप्राइजेज जैनामोड़ फुसरो, विस्थापित एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी जैनामोड़, मेसर्स मनीष कुमार सिंह जसीडीह, मेसर्स उमेश इंजीनियरिंग बरहरवा, डोली इलेक्ट्रीकल चंदन कियारी, रजरप्पा ग्रामीण विकास संस्था रामगढ़ दुमका (ग्रामीण) आदि शामिल थे.
बैठक में लिये गये प्रस्ताव
पांच-छह माह से बकाये बिल का भुगतान करें लाइन मेंटेनेंस के लिए बोर्ड कंडक्टर, इंसुलेटर, डिस आदि उपकरण उपलब्ध करायें
फील्ड में काम करनेवाले फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों को बोर्ड के पदाधिकारी सहयोग करें
नयी कमेटी के लिए मनोनीत पदाधिकारी
अध्यक्ष टीका प्रसाद
उपाध्यक्षशिव नारायण मंडल
सचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी
कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह