13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमा नहीं है, अभी और तेज होगा जांच का सिलसिला

देवघर: 826 एकड़ देवघर भूमि घोटाले की सीबीआइ जांच अभी थमने वाला नहीं है. जांच के दौरान परत दर परत भूमि घोटाले की कड़ी खुलती जा रही है. सूत्रों के अनुसार भूमि घोटाले की जांच का दायरा अभी और बढ़ेगा. जांच का दायरा अब घोटाले में संलिप्त वरीय अधिकारियों की गरदन तक पहुंच रही है. […]

देवघर: 826 एकड़ देवघर भूमि घोटाले की सीबीआइ जांच अभी थमने वाला नहीं है. जांच के दौरान परत दर परत भूमि घोटाले की कड़ी खुलती जा रही है. सूत्रों के अनुसार भूमि घोटाले की जांच का दायरा अभी और बढ़ेगा. जांच का दायरा अब घोटाले में संलिप्त वरीय अधिकारियों की गरदन तक पहुंच रही है.

देवघर में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए समय-समय पर कलम का इस्तेमाल कर मनमाने ढंग से नियम बदलने वाले अधिकारी जांच के दायरे में है. इन अधिकारियों के आदेश पत्रों को सीबीआइ खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार, देवघर भूमि घोटाले की जांच में सीबीआइ के आला अधिकारियों की कड़ी नजर है.

धनबाद से लेकर पटना तक सीबीआइ के वरीय अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. स्टेट्स रिपोर्ट तक नहीं सिमटा जांच : हाइकोर्ट में दो बार स्टेटस रिपोर्ट जमा करने के बाद भी सीबीआइ अपनी जांच तेज कर रखी है. केवल स्टेटस रिपोर्ट तक ही जांच नहीं सिमटा है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ भूमि घोटाले में अभियुक्त सरकारी पदाधिकारी के अन्य जमीन संबंधित क्रियाकलापों की जांच कर रही है. इन अधिकारियों की पूर्व में जहां पोस्टिंग थी, वहां क्या जमीन की गड़बड़ी हुई है यह खंगाली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें