देवघर: शुक्रवार को एएस कॉलेज के इंटरमीडिएट (शैक्षणिक सत्र 12-14) के छात्रों की भीड़ पंजीयन जमा करने के लिए इलाहाबाद बैंक काउंटर पर उमड़ पड़ी. जल्द से जल्द चालान जमा करने के चक्कर में कई छात्र बैंक काउंटर की खिड़की पर चढ़ गये. इससे कतार में खड़े छात्रों की मुश्किल बढ़ गयी. भीड़ और उमस भरी गरमी की वजह से कई छात्रों की हालत खराब होने लगी.
छात्रों ने काउंटर पर चालान जमा करने का पुख्ता बंदोब्,ास्त नहीं होने के विरोध में कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा कर दिया.व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आनन-फानन में कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्तक्षेप के बाद मामले शांत कराया गया. छात्रों की मुश्किलों को देखते हुए प्रिंसिपल ने पहल करते हुए चालान रसीद काटने के लिए कॉलेज में अतिरिक्त काउंटर खुलवाया. इसके बाद छात्रों की भीड़ धीरे-धीरे सामान्य हुई. कॉलेज के इंटरमीडिएट प्रभारी ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए पंजीयन फॉर्म जमा लेने की तिथि 20 जुलाई से बढ़ा कर 22 जुलाई कर दिया. इधर, बैंक प्रबंधक रंजू रंजना ने कहा कि बैंक परिसर में जगह की कमी है. इस वजह से अतिरिक्त काउंटर खोलने में परेशानी है. उन्होंने कहा कि छात्र संयमित होकर चालान जमा करेंगे तो किसी प्रकार की मुश्किलें नहीं होगी.