14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी नहीं सेवाभाव से करें कार्य

जसीडीह: श्रावणी मेले को लेकर बुधवार को जसीडीह स्टेशन के वीआइपी कक्ष में रेल सहित आरपीएफ पदाधिकारियों की बैठक एइएन राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जसीडीह स्टेशन होकर आवागमन करने वाले कांवरियों की सुविधाएं, सुरक्षा-व्यवस्था एवं मेले को लेकर आये आरपीएफ व जीआरपी पदाधिकारियों व बलों के ठहराव आदि को लेकर […]

जसीडीह: श्रावणी मेले को लेकर बुधवार को जसीडीह स्टेशन के वीआइपी कक्ष में रेल सहित आरपीएफ पदाधिकारियों की बैठक एइएन राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जसीडीह स्टेशन होकर आवागमन करने वाले कांवरियों की सुविधाएं, सुरक्षा-व्यवस्था एवं मेले को लेकर आये आरपीएफ व जीआरपी पदाधिकारियों व बलों के ठहराव आदि को लेकर चर्चा की गयी. एइएन श्री कुमार ने निर्देश दिया कि पेयजल, नाली, स्टैंड आदि की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दें.

वहीं जसीडीह स्टेशन प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने मेले के दौरान आने वाले रेल कर्मियों को ड्यूटी नहीं सेवाभाव से कार्य करने की सलाह दी. साथ ही स्टेशन व परिसर में कहीं भी नंगा तार न रहे इसका ध्यान रख बिजली व्यवस्था ठीक करने की बात कही. श्री सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन ने मेले को लेकर आने वाले पुलिस व रेल कर्मियों के ठहराव को लेकर जसीडीह में एक स्लीपर, एक एसी और दो जेनरल डब्बा, बैद्यनाथधाम स्टेशन में दो जेनरल और बासुकीनाथ स्टेशन में एक जेनरल डब्बा दिया गया है. इसके अलावे नवनिर्मित एमएफसी भवन में रेल व आरपीएफ कर्मियों की ठहरने की व्यवस्था की है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार ने कहा कि यात्रियों व स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती तो रहेगी ही लेकिन रेल कर्मी भी सुरक्षा में सहयोग करेंगे. अस्वस्थ व घायल कांवरियों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की बात की. बैठक में स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर पी कुमार, सहायक स्टेशन प्रबंधक बी अंसारी, सीटीआइ एके ओझा, सीएस मनोज कुमार सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, आइडब्लू विनय कुमार मिश्र,राजेश कुमार, विद्युत विभाग जेइ नीतेश कुमार, रेलवे ठीकेदार रंजन पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें