देवघर: सत्संग-रोहिणी मार्ग पर डढ़वा नदी के समीप मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी टाटा मैजिक पलट गयी. घटना में टाटा मैजिक के चालक सहित कुल 16 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में तीन की हालत चिंताजनक है. एक घायल को गंभीर हालत में डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.
घायलों में अधिकांश दिहाड़ी मजदूर हैं. जानकारी हो कि सुबह हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से सभी रोहिणी हॉल्ट में उतरे. इसके बाद टाटा मैजिक पर सवार होकर देवघर आ रहे थे.
डढ़वा नदी के समीप चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गयी. घटना में चालक हीरालाल यादव सहित, करौं थाना क्षेत्र के गंजोबारी निवासी नारायण यादव, टेकरा निवासी जाकिर अंसारी, जामुन पासी, सयूब खान, भोजपुर निवासी अंचल गोस्वामी, जमुनियां निवासी रिंकू यादव, भोजपुर निवासी संजय कुमार मिश्र, डेंगालपाड़ा निवासी भोला पौद्दार, मंङिायाना निवासी विश्वनाथ पंडित, वीरेनगड़िया निवासी मुख्तार अंसारी, इजरायल अंसारी, पंकज दास, संजय दास, संजय तांती व गोपाल राय घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कर डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.