देवघर: ठंड लगने पर 12 वर्षीय बालक ने पत्ते को जमा कर अलाव जलाया तो नीचे छिपा पड़ा देशी बम आग से गरम होकर ब्लास्ट कर गया. घटना में सीमावर्ती जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के जमनियाटांड़ लहाबन निवासी कैलाश सिंह का पुत्र विपिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना में उसके बायें हाथ का अंगूठा उड़ गया और चेहरे के विभिन्न स्थानों पर बम का स्पिलिंटर भी घुस गया. प्राथमिक उपचार के बाद विपिन को परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया. यहां उसे भरती कर इलाज कराया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक दिन में विपिन मवेशी चराने निकला था.
आने में उसे रास्ते में ठंड लगा तो एक पेड़ के नीचे जमा पत्ताें को एकत्रित किया और अलाव जला कर तापने लगा. पत्ते के नीचे बम छिपे होने की उसे भनक नहीं मिली थी. अलाव से गरम होने पर उक्त बम ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में आकर वह घायल हो गया. सदर अस्पताल देवघर के डॉक्टर ने विपिन के इलाज के बाद सूचना नगर थाने को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.