मधुपुर: शहर के शेखपुरा निवासी युवक धीरेंद्र पांडेय के बैंक खाते से ठगी करने वाले गिरोह ने रविवार को 49 हजार निकाल लिया. बताया जाता है कि धीरेंद्र पांडेय का मधुपुर स्टेट बैंक के बाजार शाखा में बैंक खाता है. शनिवार शाम को उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि वे बैंक के अधिकारी बोल रहे है.
उन्होंने धीरेंद्र से एटीएम का पिन कोड नंबर मांगा. फोन करने वाले ने बताया कि पिन नंबर नहीं देने से उसका एटीएम लॉक कर दिया जायेगा. नया वर्ष आ रहा है, इसलिए पिन नवीकरण करना आवश्यक है. जिसके बाद धीरेंद्र ने एटीएम का पिन नंबर दे दिया. रविवार को 8.30 बजे से नौ बजे के बीच ठगी करने वाले गिरोह ने नेट बैंकिंग व मार्केटिंग द्वारा खाता में जमा कुल पूंजी 49 हजार निकाल लिया. इसकी सूचना उन्हें चार अलग-अलग एसएमएस से मिली. घटना की लिखित सूचना श्री पांडेय ने मधुपुर थाना में दी है. श्री पांडेय सहारा इंडिया में एजेंट का काम करते है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.