देवघर: रविवार की शाम केसरवानी आश्रम परिसर में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान प्रसाद केसरी ने केसरवानी वैश्य महिला सभा, देवघर की नवगठित कमेटी को शपथ दिलायी.
समारोह की अध्यक्षता वैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा तदर्थ समिति के संयोजक श्याम कुमार केसरी ने की. जबकि सभा का संचालन विनोद केसरी ने किया. इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में महासभा के सदस्य गजेंद्र केसरी, शंभु केसरी, मुरारी केसरी, सुनील केसरी आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी केसरवानी वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष रत्ना केसरी ने दी.
इन सभी ने ली शपथ
अध्यक्ष पद के लिए रत्ना केसरी, उपाध्यक्ष-रंजना केसरी, पूनम केसरी, सुनीता केसरी, शारदा केसरी, सचिव सुनीता केसरी, सह सचिव- संगीता केसरी, अनीता केसरी, ललिता केसरी, विजय लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष मीरा देवी, संगठन मंत्री-आशा देवी, सोनी केसरी, अनिता केसरी, पूनम केसरी, ममता केसरी, चंदा केसरी, संगठन मंत्री-नेहा केसरी, रंजना केसरी, स्वीटी केसरी के अलावा कार्यकारिणी में सबिता, दीपाली, सोनी, आशा, कृष्णा, अंजू, अनिता, सरिता व दर्जनों को शामिल किया गया.