मधुपुर: दहेज के रूप में पांच लाख रुपये नगद देने की मांग पूरी नहीं किये जाने पर ससुरालवालों ने विवाहिता बरखा अग्रवाल को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना को लेकर बरखा के बयान पर मधुपुर थाना में दहेज उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पति नवनीत अग्रवाल, सास सीता देवी, ससुर रामचंद्र अग्रवाल व रतन लाल अग्रवाल को आरोपित बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार, शहर के एससी मुखर्जी रोड निवासी बरखा की शादी वर्ष 2011 में कोलकाता के बेलुर बाजार निवासी नवनीत अग्रवाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ महिनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा. इस दौरान दंपति को एक बच्ची भी हुई. आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के रूप में लगातार कुछ न कुछ मांग करने लगे.
मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट किया जाने लगा. ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये की मांग की. जिसे अप्रैल 2014 तक पूरा करने को कहा. रुपये नहीं देने के बाद पति, सास, ससुर समेत एक अन्य व्यक्ति ने कोलकाता में ही एक कमरे में बंद कर बरखा को बुरी तरह पीटा. इसको लेकर बेलुर थाना में कांड संख्या 118/14 दहेज अधिनियम व मारपीट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया. जिसमें पति नवनीत की गिरफ्तारी भी हुई.
घटना के कुछ दिनों बाद दोनों पक्षों में सुलहनामा के बाद अदालत ने उसे जमानत दे दी. इसके बाद बरखा मायके से पुन: ससुराल गयी, लेकिन प्रताड़ना दोबारा शुरू होने के बाद वह वापस मायके आ गयी. इधर 27 दिसंबर को बेलुर से बरखा की सास सीता देवी तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मधुपुर आयी. दोनो पक्षों में दहेज को लेकर पुन: विवाद हुआ. जिसमें बरखा को बुरी तरह पीटा और उसके पिता के गले से सोने की चेन सहित अन्य सामान छीन लिया. इस संबंध में मधुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.