देवघर: श्रावण मेला की तैयारी को लेकर झारखंड विद्युत विभाग के वितरण विभाग के सदस्य सीडी कुमार एवं संचरण सदस्य बीएस मिश्र ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. देर शाम परिसदन में बैठक की गयी. बैठक के बाद विद्युत विभाग के सदस्य सीडी कुमार ने कहा कि ललमटिया ग्रिड शुरू किया जायेगा. श्रवण माह में बिजली की समस्या नहीं होगी. वैसे विभाग को मैथन, फरक्का, कहलगांव एवं सुल्तानगंज ग्रिड से बिजली आपूर्ति होगी.
वहीं मैन पावर की विशेष व्यवस्था की गयी है और तार, पोल, ट्रांसफारमर एवं पावर ट्रांसफारमर उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही फंड की भी व्यवस्था कर दी गयी है. श्रावण माह में कहीं कोई बिजली की समस्या हो. इसकी शिकायत के लिए विभाग ने देवघर में सात एवं बासुकीनाथ में एक कंट्रोल रूम बनाया है. संचरण सदस्य बीएस मिश्र ने कहा कि अन्य स्नेतों से बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था की गयी है.
बाबा मंदिर में अंडर ग्राउंड बिजली की कनेक्शन की योजना
श्रावण माह के बाद विद्युत विभाग बाबा मंदिर में अंडर ग्राउंड बिजली कनेक्शन करने की योजना बनायी है. इसके लिए 8.5 करोड़ की योजना बनायी गयी है. संचरण सदस्य बीएस मिश्र ने कहा कि दुमका ग्रिड शुरू हो जाये तो संताल परगना में बिजली समस्या ही दूर हो जायेगी. वहां शुरू नहीं होने का कारण जमीन उपलब्ध नहीं होना है. सारी तैयारी होने के बावजूद जमीन नहीं मिलने के कारण ग्रिड का काम शुरू नहीं किया जा रहा है. वहीं मधुपुर में ग्रिड का काम चल रहा है. मौके पर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक कुमार, इएसइ आरवी मिश्र, ट्रांसमिशन आरएन सिंह, एससी ट्रांसमिशन एके झा, कार्यपालक अभियंता राम जनन यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.